राजमहल सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन का निधन, सीएम ने जताई शोक संवेदना
साहिबगंज राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी कैथरीन हेंब्रम का शनिवार को निधन हो गया, वे कैंसर से पीड़ित थीं। सांसद विजय हांसदा की शादी कैथरीन हेंब्रम के साथ पांच साल पहले हुई थी। कैथरीन मूलतः पश्चिम बंगाल के विरभूम जिले के नालहाटी गांव की रहने वाली थी।
विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त कैथरीन के पिता पत्थर खनन कंपनी के मालिक हैं। इधर सांसद के पत्नी कि मौत की खबर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल साइट्स "एक्स" पर संवेदना संदेश पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है – "गहरे दु:ख के साथ आप सभी को बताना चाहूंगा
कि हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद विजय हांसदा के धर्मपत्नी के निधन की खबर मिली, जो अन्यंत हृदय विदारक है। बेहद कम उम्र में उनका चला जाना हमारे झामुमो परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं मेरे अनुज विजय एवम पूरे परिवार के साथ है। मरांग बुरू दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे।"
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "राजमहल सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन का निधन, सीएम ने जताई शोक संवेदना"
Post a Comment