स्कूल से लौट रही छात्रा को पहले 10 दरिंदों ने घसीटा झाड़ियों में, फिर...
झारखंड राज्य के खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र में रांची-चाईबासा एनएच- 75 मार्ग किनारे एदेलटोला के पास स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग आदिवासी छात्रा से पांच दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता बुधवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल ही घर लौट रही थी।
वहां पहले से ही घात लगाए दस हवस के पुजारियों ने पहले उक्त छात्रा को जबरन सड़क किनारे झाड़ियों में उठाकर ले गए, जहां पांच दरिंदों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, जबकि अन्य पांच वहीं खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के दौरान वह बेहोश हो गई थी, होश आने पर खुद को नग्न पाया, फिर किसी तरह घर पहुंच कर अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। बाद में परिजनों के साथ पीड़िता थाने पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई। धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान थाना में दर्ज किया गया है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "स्कूल से लौट रही छात्रा को पहले 10 दरिंदों ने घसीटा झाड़ियों में, फिर..."
Post a Comment