पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय, पूर्व अध्यक्ष लहटन चौधरी पुण्य तिथि
पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लहटन चौधरी की पुण्य तिथि मनाई गई
पटना : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की 102वीं जयंती एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लहटन चौधरी की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दारोगा बाबू कांग्रेस के सम्मानित नेता थे और राज्य सरकार के लम्बे समय तक मंत्री एवं बाद में मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में पिछड़ो, दलितों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई।
डॉ. सिंह ने कहा कि स्वर्गीय लहटन चौधरी लम्बे समय तक राज्य सरकार में कृषि, राजस्व एवं स्वास्थ विभाग के मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि वे जिस जिस विभाग के मंत्री रहे, वहाँ उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी। लहटन चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे तथा सभी दायित्वों को उन्होंने ईमानदारी से निभाया।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय, पूर्व अध्यक्ष लहटन चौधरी पुण्य तिथि"
Post a Comment