महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ का अंतिम स्नान आज


 

महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ का अंतिम स्नान आज

महाकुंभ में बुधवार, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने संगम क्षेत्र में भीड़ नियंत्रित करने के लिए नजदीकी घाटों पर स्नान करने की अपील की है।

महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान के लिए प्रयागराज में 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। अब तक रिकॉर्ड 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार शाम 4 बजे से पूरे मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया है।

योगी सरकार ने कुंभ क्षेत्र में स्नान व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेला अधिकारियों से संपर्क में हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि का शुभारंभ 26 फरवरी को प्रातः 11:08 बजे से होगा और समापन 27 फरवरी को प्रातः 8:54 बजे पर होगा। रात्रि में पूजा के नियम को देखते हुए व्रत भी 26 फरवरी को रखा जाएगा और इसी दिन महाकुंभ का समापन होगा।

Sanjay

0 Response to "महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ का अंतिम स्नान आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel