साहिबगंज महाविद्यालय के डाक्टर अनिल कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पढ़ा अपना शोध पत्र
साहिबगंज महाविद्यालय के डाक्टर अनिल कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पढ़ा अपना शोध पत्र, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा कॉन्फ्रेंस का किया गया था आयोजन
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के रसायन शास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष सह एकेडमिक डीन/प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दरभंगा विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस "केमिस्ट्री ऑफ मैटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर- 2025" में आभाषी रूप से अपना शोध पत्र "एआई इन एनवायरमेंटल पॉल्यूशन मॉनिटरिंग: एडवांटेज, डिसएडवांटेज, एथिकल इश्यूज, फ्यूचर प्रोस्पेक्ट्स" पर पढ़ा।
डॉ. कुमार ने उपरोक्त शोध पत्र में एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग के लिए आई के एप्लीकेशन पर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग पर,पॉल्यूशन कंट्रोल में ए आई के एडवांटेज पर, पॉल्यूशन मॉनिटरिंग में ए आई के डिसएडवांटेज पर, एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग के लिए ए आई के इस्तेमाल पर एथिकल कंसीडरेशन पर, एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग के लिए ए आई के केस स्टडी पर,
भारत में एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग के लिए ए आई के इंप्लीमेंट में आने वाले चुनौतियों पर, पर्यावरण के बचाव के लिए ए आई के उपयोग पर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और पॉलिसी पर, एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग के लिए ए आई के फ्यूचर प्रोस्पेक्ट पर, आई का उपयोग एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग के लिए करने पर, उसके रिस्क पर और उसके बेनिफिट्स पर चर्चा – परिचर्चा की।
डॉ. कुमार के शोध पत्र की प्रस्तुति को श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। चेयरपर्सन के रूप में उपस्थित प्रोफेसर बी. एन. झा ने भी डॉ. कुमार की प्रस्तुति कि सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना भी की। मौके पर स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं, विद्वानजन, आशीष कुमार, अंकित कुमार, ऋषभ राज आदि मौजूद थे।
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय के डाक्टर अनिल कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पढ़ा अपना शोध पत्र"
Post a Comment