30 मार्च से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि इस साल 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी। इस बार नवरात्रि की शुरुआत रविवार को हो रही है, जिससे मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी, जिसे बेहद शुभ संकेत माना जाता है। नवरात्रि के पहले दिन हिंदू नववर्ष का भी आरंभ होगा।
इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 29 मार्च शाम 4:32 बजे से शुरू होकर 30 मार्च दोपहर 12:45 बजे तक रहेगा। इस दौरान भक्त घटस्थापना कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस नवरात्रि में चार दिन रवि योग और तीन दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है।
इन योगों में किए गए पूजा-पाठ और शुभ कार्यों का विशेष फल मिलता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस बार के नवरात्रि पर्व में आने वाले शुभ योग भक्तों के लिए अत्यंत फलदायी माने जा रहे हैं।
0 Response to "30 मार्च से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त"
Post a Comment