अबसे आपके सोशल मीडिया पर रहेगी इनकम टैक्स वालों की नज़र, जल्द लागू होगा...


अबसे आपके सोशल मीडिया पर रहेगी इनकम टैक्स वालों की नज़र, जल्द लागू होगा नया इनकम टैक्स एक्ट

अबसे आपके सोशल मीडिया पर रहेगी इनकम टैक्स वालों की नज़र, जल्द लागू होगा नया इनकम टैक्स एक्ट

इनकम टैक्‍स विभाग आपकी पाई-पाई पर नज़र रखने के लिए अब सोशल मीडिया और ईमेल तक पहुंच बनाएगा। अगले साल एक अप्रैल 2026 से नया इनकम टैक्स एक्ट लागू होने वाला है और इसमें वर्तमान इनकम टैक्स एक्ट - 1961 की तुलना में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

इनमें खास ये है कि टैक्स चोरी की जांच के दौरान अधिकारी आपका फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट तक खंगाल सकते हैं। विभाग की मंशा हर तरह के निवेश और संपत्ति तक पहुंच बनाने की है। इनकम टैक्‍स बिल 2025 में टैक्‍सपेयर्स तक इस पहुंच को बनाने के लिए अधिकारियों को कई अधिकार दिए गए हैं।        

विभाग का मानना है कि कई बार करदाता कुछ निवेश या खर्च की जानकारी नहीं देते, जबकि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारियां रहती हैं। टैक्स जांच में संदेह पाए जाने की सूरत में अधिकारी आपके फेसबुक - इंस्टाग्राम अकाउंट से लेकर ई-मेल तक खंगाल सकते हैं और इसके लिए उन्हें कानूनी तौर पर अधिकार होगा। सीधे शब्दों में कहा जाए तो अब नए टैक्स बिल के जरिए टैक्सपेयर्स के डिजिटल एसेट्स का एक्सेस भी मांग सकते हैं।

Sanjay

0 Response to "अबसे आपके सोशल मीडिया पर रहेगी इनकम टैक्स वालों की नज़र, जल्द लागू होगा..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel