BREAKING : होली व ग्रीष्मकालीन अवकाश में चलेगी 17 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 04 मार्च को
BREAKING : होली व ग्रीष्मकालीन अवकाश में उधना (सुरत) और पटना के बीच चलेगी 17 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 04 मार्च को
09045/46 उधना - पटना होली / ग्रीष्मकालीन स्पेशल
📍 उधना से : 07 मार्च से 27 जून तक (प्रत्येक शुक्रवार को)
📍 पटना से : 08 मार्च से 28 जून तक तक प्रत्येक (शनिवार को)
● गाड़ी संख्या 09045 उधना पटना स्पेशल ट्रेन उधना से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 08:35 खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए पटना अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुँचेगी।
● गाड़ी संख्या 09046 पटना उधना स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13:05 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन हर 14:50 बजे उधना पहुँचेगी।
➡ इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी एसी, द्वितीय श्रेणी एसी, तृतीय श्रेणी एसी, शयनयान और जनरल कोच होंगे।
⛔ इस ट्रेन का ठहराव नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन पर होगा।
⚠ ट्रेन 09045 उधना पटना की बुकिंग 04 मार्च को सुबह 08:00 बजे शुरू किया जाएगा।
0 Response to "BREAKING : होली व ग्रीष्मकालीन अवकाश में चलेगी 17 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 04 मार्च को"
Post a Comment