पुणे से पटना, भागलपुर, साहिबगंज होकर मालदा के लिए चलेगी आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन, बुकिंग जल्द
साहिबगंज : गाड़ी संख्या 03425 / 03426 पुणे – मालदा टाउन – पुणे आरक्षित स्पेशल ट्रेन सिर्फ एक ट्रिप के लिए चलेगी। जिसकी तिथि मालदा से 21 मार्च और पुणे से 23 मार्च को है। ट्रेन संख्या 03425 मालदा – पुणे स्पेशल – मालदा से संध्या 17:30 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि 22:30 बजे भागलपुर, 00:15 / 00:20 बजे जमालपुर, सुबह 03:25 / 03:35 बजे पटना रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे पुणे पहुँचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 03426 पुणे – मालदा स्पेशल – पुणे से रात्रि 22:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 06:50 / 07:00 बजे पटना, 11:15 / 11:20 बजे जमालपुर, 12:35 / 12:45 बजे भागलपुर रुकते हुए संध्या 16:30 बजे मालदा पहुँचेगी।
इस ट्रेन में 09 स्लीपर क्लास, 04 थर्ड एसी, 01 सेकेंड एसी, 03 जनरल और 02 दिव्यांग कोच होगा। इस ट्रेन की बुकिंग जल्द शुरू होगी। इसका ठहराव दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, डी डी यू, आरा और बक्सर, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगाँव, साहिबगंज, बड़हरवा और न्यू फरक्का में दिया गया।
0 Response to "पुणे से पटना, भागलपुर, साहिबगंज होकर मालदा के लिए चलेगी आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन, बुकिंग जल्द"
Post a Comment