अवैद्य पत्थर खनन पर प्रशासन का चला चाबुक, मगर संलिप्त सभी व्यक्ति फरार, 8 पोकलेन मशीन जब्त
साहिबगंज : जिले के मंडरो अंचल में अवैध खनन के विरुद्ध मंगलवार को प्रशासन द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई। अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द के नेतृत्व में औचक छापेमारी कर मौके पर 8 पोकलेन मशीनें जब्त की गईं,
जो अवैध खनन स्थल के समीप झाड़ियों और पहाड़ी तलहटी में छुपा दी गई थीं। कार्रवाई के दौरान सभी संलिप्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। जब्त सभी मशीनों को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है
तथा अज्ञात खननकर्ता, पट्टाधारी एवं पोकलेन मालिकों पर झारखंड लघु खनिज समन्वयन नियमावली 2004 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Response to "अवैद्य पत्थर खनन पर प्रशासन का चला चाबुक, मगर संलिप्त सभी व्यक्ति फरार, 8 पोकलेन मशीन जब्त"
Post a Comment