एसबीआई आरसेटी के माध्यम से कराया जाएगा EDP प्रशिक्षण कोर्स
साहिबगंज : उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभुकों को छह दिवसीय ई. डी. पी. ( एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम ) प्रशिक्षण एसबीआई आरसेटी के माध्यम से शहर के आईटीआई कॉलेज के पास बड़ा लोहड़ा में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त हेमन्त सती ने बताया की राष्ट्रीय शहरी आजीविक मिशन के अंतर्गत यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य गरीबों को स्वयं द्वारा निर्मित संस्थानों से गरीबी के कुचक्र से बाहर लाना तथा उन्हें सम्मानजनक जीविकोपार्जन उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा की इसके अंतर्गत स्वरोजगार के इच्छुक लाभुकों को बैंकों के माध्यम से दो लाख रुपए तक का ऋण सात प्रतिशत ब्याज की दर से प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षित लाभुकों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
0 Response to "एसबीआई आरसेटी के माध्यम से कराया जाएगा EDP प्रशिक्षण कोर्स"
Post a Comment