नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, 85 मरीजों में से 19 मरीजों में हुई मोतियाबिंद की पुष्टि


नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, 85 मरीजों में से 19 मरीजों में हुई मोतियाबिंद की पुष्टि

साहिबगंज : बाटा रोड स्थित पुराने सदर अस्पताल में शनिवार को सफलतापूर्वक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 85 मरीजों के आंखों से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जांच की गई। इस दौरान सफल जांच के बाद 19 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान हुई,

जिन्हें आगे की सर्जरी हेतु प्रखंड मुख्यालय स्थित नया सदर अस्पताल भेजा गया, शेष 66 मरीजों को आपवर्तक त्रुटियों, एलर्जी और संक्रमण जैसी सामान्य आंखों की समस्याओं के लिए दवाईयां, चश्मा व आवश्यक प्राथमिक उपचार किया गया।

मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने मरीजों को नियमित नेत्र जांच की महत्ता और आंखों की देखभाल से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महमूद आलम ने बताया कि शिविर का आयोजन लोगों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने

और आंखों की बीमारियों का समय रहते पता लगाने के उद्देश्य से किया गया था। मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महमूद आलम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वर्मा, सहायिका ललिता मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज यादव, बीटीटी मुनीजी पांडे, डॉ. राजेश कुमार साह, एएनएम रेणु मुर्मू व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Sanjay

0 Response to "नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, 85 मरीजों में से 19 मरीजों में हुई मोतियाबिंद की पुष्टि"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel