आज परिवर्तित मार्ग से चलेगी पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन
04 मई 2025 को भागलपुर–जमालपुर सेक्शन में कुछ स्थानों पर लेवल क्रासिंग के स्थान पर लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण किए जाने के कारण पटना जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-जसीडीह-दुमका होकर चलेगी।
वहीं, 04 मई 2025 को दुमका स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-जसीडीह-किऊल होकर चलेगी।
0 Response to "आज परिवर्तित मार्ग से चलेगी पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन"
Post a Comment