मालदा रेलमंडल की साहिबगंज – दानापुर ट्रेन अब चलेगी LHB कोच के साथ


मालदा रेलमंडल की साहिबगंज–दानापुर ट्रेन अब चलेगी LHB कोच के साथ

साहिबगंज : मध्य रेल के मालदा मंडल से चलने वाली साहिबगंज–दानपुर इंटरसिटी ट्रेन को अब 11 अगस्त 2025 से स्थाई रूप से ICF कोच से आधुनिक और सुरक्षित LHB कोच से बदला जा रहा है। इस निर्णय से यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

बता दें कि यह ट्रेन साहिबगंज रेलवे स्टेशन से खुलती है और यह पटना जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन है। मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 13235/132336 दानापुर–साहिबगंज–दानापुर एक्सप्रेस 11 अगस्त से LHB रैक के साथ चलेगी।

LHB कोच में परिवर्तन से मुख्य लाभ

~ अधिकतम गति और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम

~ बेहतर यात्री सुरक्षा

~ झटकों और दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति को कम करना

~ यात्रियों के लिए बेहतर और आरामदायक यात्रा

रेल प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और नई व्यवस्था का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

Sanjay

0 Response to "मालदा रेलमंडल की साहिबगंज – दानापुर ट्रेन अब चलेगी LHB कोच के साथ"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel