मुख्यधारा से जुड़ेंगे असहाय व निराश्रित बच्चे, ली जाएगी "साथी" की मदद
साहिबगंज : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष, अखिल कुमार के मार्गदर्शन व सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में "साथी" अभियान निराश्रित एवम असहाय बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए शुरू की जाएगी।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के आलोक व झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश में इस अभियान के तहत 26 मई से 26 जून 2025 तक एक माह का सघन पहचान अभियान चलाया जाएगा।
इसका उद्देश्य ऐसे बच्चों को पहचानकर उनका आधार पंजीकरण कराना और उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, शिक्षा तथा अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस अभियान के समन्वित क्रियान्वयन के लिए विश्वनाथ भगत की अध्यक्षता में "साथी" जिला समिति का गठन किया गया है।
समिति में महिला एवम बाल विकास पदाधिकारी, शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य पदाधिकारी, आधार पंजीकरण पदाधिकारी, बाल गृहों के पदाधिकारी, अधिवक्तागण और पीएलवी के सदस्य शामिल हैं।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि कोई भी पात्र बच्चा इस अभियान से वंचित नहीं रहेगा। "साथी" अभियान बच्चों को न सिर्फ कानूनी पहचान दिलाने का माध्यम है, बल्कि उनके सुरक्षित, सशक्त और गरिमामय भविष्य की नींव भी है।
0 Response to "मुख्यधारा से जुड़ेंगे असहाय व निराश्रित बच्चे, ली जाएगी "साथी" की मदद"
Post a Comment