ओलंपिक दिवस पर खेल भावना से सराबोर रहा साहिबगंज
ओलंपिक दिवस पर खेल भावना से सराबोर रहा साहिबगंज, सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में हुई एथलेटिक्स की रोमांचक प्रतियोगिताएं
साहिबगंज: खेल के प्रति जागरूकता फैलाने और ओलंपिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से साहिबगंज जिले में 23 जून से 26 जून तक विशेष खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार, रांची के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय साहिबगंज द्वारा जिला ओलंपिक संघ के सहयोग से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें जिले भर से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक सहित कई स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और दर्शकों की तालियों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का माहौल जोश और ऊर्जा से भरा हुआ था। खिलाड़ी जहां मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने में लगे थे, वहीं दर्शक दीर्घा से मिल रही तालियों और जयकारों ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया। युवा वर्ग के साथ-साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी बड़ी संख्या में देखी गई, जिससे यह साफ झलका कि साहिबगंज में खेलों को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।
आयोजन के दौरान जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को ओलंपिक के आदर्शों — उत्कृष्टता, सम्मान और मित्रता — की जानकारी दी और युवाओं से आह्वान किया कि वे खेल को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एक जीवन शैली के रूप में अपनाएं।
खेल सप्ताह के अंतर्गत आने वाले दिनों में अन्य खेल स्पर्धाओं जैसे कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि का भी आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न सिर्फ युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दे रहा है, बल्कि जिले में खेल संस्कृति को भी सशक्त बना रहा है।
0 Response to "ओलंपिक दिवस पर खेल भावना से सराबोर रहा साहिबगंज"
Post a Comment