सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने उठाए सवाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जांच की मांग


सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने उठाए सवाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जांच की मांग

साहिबगंज: गोड्डा जिले में हुए सूर्या नारायण उर्फ सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर मामले में अब हिंदू धर्म रक्षा मंच ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने भारत सरकार के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को पत्र लिखकर पुलिस कार्रवाई की जांच और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

संत कुमार घोष ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई संदेहास्पद है। उन्होंने सूर्या हांसदा की पत्नी के हवाले से बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार थे और उनकी तबीयत ऐसी नहीं थी कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस से भाग सकें।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि गोड्डा पुलिस ने सूर्या हांसदा को देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, जबकि एनकाउंटर गोड्डा के बोआरीजोर थाना अंतर्गत कमलडोरी में हुआ। उनका कहना है कि रात के अंधेरे और पहाड़ी जंगल में आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होना संदेहास्पद है। साथ ही, शव का रात में ही बरामद होना भी सवाल खड़ा करता है।

संगठन ने पूछा कि पुलिस को निशानदेही के लिए रात में ही तलाशी अभियान चलाने की क्या जल्दी थी? इन परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने इस पूरे मामले की गंभीर जांच कराने और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि सूर्या हांसदा के परिवार को न्याय मिल सके।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने उठाए सवाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जांच की मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel