वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 सखुआ की सिल्ली के साथ पिकअप वैन जब्त


वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 सखुआ की सिल्ली के साथ पिकअप वैन जब्त

साहिबगंज: जहां एक ओर जिले भर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं इसे बचने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन को 17 पिस सखुआ वृक्ष के सिल्ली के साथ जब्त किया।

वाहन को साहिबगंज आईटीआई कॉलेज के पास रोका गया, जहां उक्त लकड़ियां बिना वैध दस्तावेज के लदी हुई पाई गईं।  यह कार्रवाई उपवन परिसर पदाधिकारी अंकित झा के नेतृत्व में की गई। वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने कहा कि वन विभाग प्राकृतिक संपदा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में उपवन परिसर पदाधिकारी अंकित झा के साथ गृह रक्षक चंदन कुमार एवं अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

0 Response to "वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 सखुआ की सिल्ली के साथ पिकअप वैन जब्त"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel