बरहरवा में जनता दरबार: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने सुनी आम जनों की समस्याएं
बरहरवा: बरहरवा प्रखंड स्थित विधायक कक्ष में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं।
मंईयां सम्मान योजना की राशि बंद होने की शिकायत लेकर कई लाभुक, जिनमें शहनाज बीबी, हबीबा खातून, मजीना खातून, रुना खातून, नूनाहार, नजीमा खातून, कंचन देवी, ईनारा बीबी, आयशा खातून, अंगूरी बीवी, सिउली खातून, शमीम अख्तर और साहीबा बीबी शामिल थीं, उपस्थित हुईं। जांच में कुछ लाभुकों का DBT लिंक न होना और कुछ के राशन कार्ड में नाम की त्रुटि पाई गई। बरकत खान ने DBT लिंक करवाने और नाम सुधार के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी।
जनता दरबार में जमीन विवाद, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, बिजली बिल, सड़क और जल निकासी से जुड़ी समस्याएं भी सामने आईं। छात्र नेता शोएब अख्तर ने मिर्जापुर गांव में मुख्य सड़क और नाले के निर्माण की मांग रखी। वहीं मुशहरी में बिजली के पोल की समस्या पर, विधायक प्रतिनिधि ने विभाग के एसडीओ सत्यम मरांडी से संपर्क कर जल्द कार्रवाई का आग्रह किया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम रब्बानी, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष नेहाल अख्तर, मिथुन मंडल, शमशेर अली, अनारुल खान, विक्की कर्मकार, धर्मेंद्र साह, शोएब अख्तर, समीम मंसूरी, छोटे लाल रमानी, अजीत कुमार राय सहित कई शहरी और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "बरहरवा में जनता दरबार: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने सुनी आम जनों की समस्याएं"
Post a Comment