साहिबगंज सदर अस्पताल में PCR लैब और मनोचिकित्सक वार्ड का उद्घाटन


साहिबगंज सदर अस्पताल में PCR लैब और मनोचिकित्सक वार्ड का उद्घाटन

साहिबगंज: मंगलवार को सदर अस्पताल में उपायुक्त हेमन्त सती ने PCR लैब और मनोचिकित्सक वार्ड का उद्घाटन किया। इस पहल से जिले में संक्रामक रोगों की जांच अब तेज़ी से और स्थानीय स्तर पर हो सकेगी, जिससे मरीजों का समय और संसाधन दोनों की बचत होगी।

उपायुक्त ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मनोचिकित्सक वार्ड मरीजों को बेहतर परामर्श और उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित की जाए और स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज सदर अस्पताल में PCR लैब और मनोचिकित्सक वार्ड का उद्घाटन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel