बजरंगी यादव ने पंचकठिया में वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
हूल दिवस पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंगी यादव ने पंचकठिया में वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
साहिबगंज | विशेष संवाददाता: संजय कुमार धीरज
हूल दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंगी यादव ने साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित ऐतिहासिक पंचकठिया स्थल पर पहुंचकर सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और बलिदान को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अविस्मरणीय अध्याय बताया।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा,
“वीर शहीदों ने जो त्याग और बलिदान देश और समाज के लिए किया, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। उनका जीवन संघर्ष, साहस और स्वाभिमान की प्रतीक है। हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें और सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय एकता के लिए सतत प्रयास करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धो-कान्हू का हूल विद्रोह केवल ब्रिटिश शासन के खिलाफ नहीं था, बल्कि यह आदिवासी समुदाय की पहचान, उनके जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक आवाज थी। आज भी यह आंदोलन जनआंदोलनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
हूल दिवस न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए आदिवासी अस्मिता और स्वतंत्रता संघर्ष का प्रतीक है। इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ने का अवसर मिलता है।
0 Response to "बजरंगी यादव ने पंचकठिया में वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि"
Post a Comment