सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर बवाल: परिजनों ने लगाए टॉर्चर और फर्जी मुठभेड़ के आरोप, CBI जांच की मांग


सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर बवाल: परिजनों ने लगाए टॉर्चर और फर्जी मुठभेड़ के आरोप, CBI जांच की मांग

साहिबगंज: झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित डकैता गांव निवासी सूर्या हांसदा के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद मामला गरमा गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा, जिसके बाद आदिवासी रीति-रिवाज के साथ आंगन में ही अंतिम संस्कार किया गया।

लेकिन परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुठभेड़ नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या थी। सूर्या की पत्नी सुशीला मुर्मू ने दावा किया कि उनके पति को पहले बिजली के करंट से टॉर्चर किया गया और फिर गोली मारी गई। उनके अनुसार शव पर हाथ-पैर में जलने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। उन्होंने इस मामले में CBI जांच की मांग की और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।

सूर्या की मां नीलमुनि मुर्मू ने भी आरोप लगाया कि उनके बेटे को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया और इसके पीछे बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का हाथ है। नीलमुनि ने दावा किया कि कुछ दिन पहले पंकज मिश्रा ने गोड्डा में एक कार्यक्रम में कहा था— “गोड्डा में कोई अपराधी पैर नहीं पसारेगा, नहीं तो पुलिसिया कार्रवाई में मार दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि उनके बेटे पर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे मारने का मन पहले ही बना लिया था।

परिजनों का कहना है कि इस मामले में सच्चाई केवल CBI जांच से सामने आ सकती है। फिलहाल, पुलिस अपने मुठभेड़ के दावे पर कायम है, जबकि परिवार इसे फर्जी बता रहा है। अब यह विवाद न्यायालय में तय होगा कि सच कौन-सा है— पुलिस का बयान या परिजनों के आरोप।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर बवाल: परिजनों ने लगाए टॉर्चर और फर्जी मुठभेड़ के आरोप, CBI जांच की मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel