भोगनाडीह उपद्रव मामले में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, अवैध हथियार के साथ दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चंपई सोरेन के करीबी माने जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि ये आरोपी न केवल उनके सोशल मीडिया अकाउंट का प्रबंधन करते थे, बल्कि संगठनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सुधीर कुमार (निवासी जमशेदपुर) एवं गणेश मंडल (निवासी ओडिशा) को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस, और भड़काऊ सामग्री बरामद की गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और आगे की जांच के लिए रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस की प्राथमिक जांच
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन दोनों ने हूल दिवस के मौके को जानबूझकर उपद्रव में बदलने की रणनीति बनाई थी। स्थानीय युवाओं को बहकाकर परंपरागत हथियारों से लैस किया गया और सरकारी कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे कौन-कौन से संगठन या प्रभावशाली लोग शामिल हैं।
भविष्य में सख्त कार्रवाई के संकेत
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। “जो भी लोग सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश में शामिल हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। भोगनाडीह जैसे ऐतिहासिक और पवित्र स्थल की गरिमा को ठेस पहुँचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी,”।
पृष्ठभूमि
बता दें कि 1 जुलाई को भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर हुए आयोजन के दौरान आदिवासी समूह और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया था और सरकारी मंच पर कब्जे की कोशिश की गई थी। इसी दौरान पुलिस पर तीर से हमला हुआ, जिसमें तीन जवान घायल हुए थे। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़े थे।
0 Response to "भोगनाडीह उपद्रव मामले में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, अवैध हथियार के साथ दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार"
Post a Comment