तड़पता रहा, मदद मांगता रहा... पर लोग बनाते रहे वीडियो, युवक ने तोड़ा दम


तड़पता रहा, मदद मांगता रहा... पर लोग बनाते रहे वीडियो; ट्रेन से गिरने के बाद बिहार में युवक ने तोड़ा दम

तड़पता रहा, मदद मांगता रहा... पर लोग बनाते रहे वीडियो; ट्रेन से गिरने के बाद बिहार में युवक ने तोड़ा दम

गया/धनबाद: मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना बिहार के गया जिले से सामने आई है। यहां चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक युवक की मदद के बजाय, लोग उसका वीडियो बनाते रहे और वह तड़प-तड़पकर मौत के आगोश में चला गया। मृतक की पहचान झारखंड के धनबाद निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है।

घटना गया जिले के गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच चारका पत्थर गांव के पास की है। अमन धनबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा था, जब वह किसी कारणवश ट्रेन से गिर पड़ा। रात के अंधेरे में ट्रैक के किनारे पड़ा अमन गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं।

मदद की गुहार, लेकिन किसी ने नहीं की मदद

अमन पूरी रात दर्द में कराहता रहा। सुबह जब कुछ युवक वहां पहुंचे तो उन्होंने उसे घायल अवस्था में देखा। लेकिन दुखद यह रहा कि किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। इसके बजाय, लोग अपने मोबाइल निकालकर उसका वीडियो और फोटो बनाने लगे।

अमन मदद के लिए लगातार चीखता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। करीब पांच घंटे तक वह ज़मीन पर तड़पता रहा, और फिर वहीं उसकी मौत हो गई।

पुलिस पहुंची, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद फतेहपुर थाना के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों ने बताया कि अमन खुशबंगला परासिया मोहल्ला (धनबाद) का रहने वाला था और गुरुवार रात पटना जाने के लिए निकला था।

क्या समय पर मिल सकती थी मदद?

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर अमन को समय पर इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन लोगों की निर्ममता और असंवेदनशीलता के कारण एक युवा की ज़िंदगी समय से पहले ही समाप्त हो गई।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "तड़पता रहा, मदद मांगता रहा... पर लोग बनाते रहे वीडियो, युवक ने तोड़ा दम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel