फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में साहिबगंज महाविद्यालय में तालाबंदी
फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में साहिबगंज महाविद्यालय में तालाबंदी, प्रशासनिक भवन में लगाया ताला
साहिबगंज: साहिबगंज महाविद्यालय में शनिवार को आदिवासी कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों ने यूजी सेमेस्टर-1 (सत्र 2025-29) की फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रशासनिक भवन में ताला लगाकर तालाबंदी कर दी। विद्यार्थियों की मांग है कि जब तक बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लिया जाता, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा।
छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे नामांकन शुल्क में अचानक की गई वृद्धि से परेशान हैं और यह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के साथ अन्याय है। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नायक श्रीलाल मुर्मू और छात्र सचिव संदीप मुर्मू ने किया।
छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा बिना पूर्व सूचना के फीस बढ़ा दी गई, जो कि अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्रों को पहले से ही कई तरह की सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में शुल्क वृद्धि उनकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न कर सकती है।
पहले भी कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन
यह पहली बार नहीं है जब साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थियों ने किसी मुद्दे पर आवाज उठाई हो। इससे पहले भी छात्र छात्रवृत्ति, सुविधाओं की कमी और भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।
फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता, विरोध जारी रहेगा।
0 Response to "फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में साहिबगंज महाविद्यालय में तालाबंदी"
Post a Comment