डीएमएफटी योजना के तहत साहिबगंज में विकास कार्यों का निरीक्षण
डीएमएफटी योजना के तहत साहिबगंज में विकास कार्यों का निरीक्षण, परियोजना निदेशक ने जमीनी हकीकत परखी
साहिबगंज : जिला खनिज निधि (DMFT) योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु परियोजना निदेशक संजय कुमार दास ने शुक्रवार को विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता की गंभीरता से जांच की और स्थानीय लाभार्थियों से संवाद कर जनहित में कार्यान्वयन की स्थिति पर भी नजर डाली।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निम्नलिखित स्थलों का दौरा किया:
-
अंबेरी आवासीय मध्य विद्यालय (PVTG बालिकाओं के लिए) – मॉड्यूलर किचन, शौचालय और स्नानघर का निर्माण कार्य
-
ढिबरीकोल आवासीय मध्य विद्यालय (PVTG बालकों के लिए) – मॉड्यूलर किचन का निर्माण
-
बरहेट आवासीय उच्च विद्यालय (PVTG बालिकाओं के लिए) – शौचालय और स्नानघर का निर्माण
परियोजना निदेशक ने बताया कि DMFT योजना का मुख्य उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, सड़क, सिंचाई और पेयजल जैसी आवश्यक सेवाओं का विस्तार कर समग्र विकास सुनिश्चित करना है।
निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग, एनआरईपी स्पेशल डिवीजन, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) पीएमयू सेल के पंकज कुमार अकेला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी कार्य मानक के अनुरूप और निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएंगे।
0 Response to "डीएमएफटी योजना के तहत साहिबगंज में विकास कार्यों का निरीक्षण"
إرسال تعليق