ई-रिक्शा चालकों को 30 जुलाई तक राहत, पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


ई-रिक्शा चालकों को 30 जुलाई तक राहत, उपायुक्त और परिवहन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ई-रिक्शा चालकों को 30 जुलाई तक राहत, उपायुक्त और परिवहन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज : ई-रिक्शा चालक संघ ने शुक्रवार को उपायुक्त हेमन्त सती, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश चौधरी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता सह सचिव पंकज मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए ई-रिक्शा चालकों की समस्याएं सामने रखीं। संघ के अजय सिन्हा ने बताया कि मात्र 300–400 रुपये कमाने वाले चालकों से बार-बार फाइन वसूला जा रहा है, जिससे परिवार का भरण-पोषण कठिन हो गया है।

शिष्टमंडल ने मांग की कि ई-रिक्शा जांच अभियान पर तुरंत रोक लगे, कागजात दुरुस्त करने के लिए कुछ महीनों की मोहलत दी जाए, नगर परिषद के अंतर्गत सालाना परमिट जारी किया जाए और लाइसेंस तथा बीमा प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु वाले चालकों पर कार्रवाई की मांग के साथ वयस्क चालकों को राहत देने की बात भी कही गई।

इस ज्ञापन के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि 30 जुलाई तक जांच अभियान स्थगित रहेगा। इस दौरान सभी चालकों से अपने ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करने का आग्रह किया गया है।

झामुमो प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने भी कहा कि वे विभागीय स्तर पर हस्तक्षेप कर ई-रिक्शा चालकों को राहत दिलाने की दिशा में प्रयास करेंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "ई-रिक्शा चालकों को 30 जुलाई तक राहत, पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel