भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी, विधानसभा रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री


भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी, विधानसभा रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हुई है। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। इस बीच भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए, जबकि घर के बाहर मौजूद समर्थकों ने विरोध जताते हुए बैरिकेडिंग गिरा दी

🚨 क्या है मामला:

  • ईडी की टीम शुक्रवार सुबह से ही भूपेश बघेल के घर पर मौजूद है।

  • यह कार्रवाई PMMLA (मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम) के तहत की गई।

  • भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, वहीं समर्थक ED की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

🗣️ भूपेश बघेल का बयान:

  • भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा:

    "आज विधानसभा का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था। 'साहेब' ने भिलाई निवास में ईडी भेज दी।"

⚠️ क्या बोले समर्थक:

  • समर्थकों ने बैरिकेडिंग हटाने और कार्रवाई रोकने की मांग की।

  • कई समर्थक ED की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं और इसे "अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश" बता रहे हैं।


    रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी, विधानसभा रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel