रेल मंत्री को पत्र, साहिबगंज - भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग तेज


कहलगांव विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग तेज

कहलगांव विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग तेज

साहिबगंज: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से कहलगांव विधायक पवन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग की है। उन्होंने क्षेत्रीय यात्रियों की परेशानियों को रेखांकित करते हुए रेल नेटवर्क के विस्तार और सुधार पर जोर दिया है।


🔶 प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  1. दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन:

    • पहली ट्रेन: साहिबगंज से सुबह 10:00 बजे चलकर भागलपुर 12:15 बजे पहुंचे

    • वापसी ट्रेन: भागलपुर से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर साहिबगंज 4:15 बजे पहुंचे

  2. साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी (13428/13427) को भागलपुर से शुरू करने की मांग।

  3. भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड में चल रही ट्रेनों में डब्बों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध।

  4. इन प्रमुख ट्रेनों के कहलगांव स्टेशन पर ठहराव की मांग:

    • 13429/13430 मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस

    • 14003/14004 मालदा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

    • 15619/15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस

  5. साहिबगंज में पिट लाइन विस्तार की मांग ताकि:

    • 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी

    • 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को साहिबगंज से भी चलाया जा सके


विधायक पवन यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सुविधा है और वे कहलगांव को रेल संपर्क के माध्यम से और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "रेल मंत्री को पत्र, साहिबगंज - भागलपुर रेलखंड पर नई ट्रेनों की मांग तेज"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel