नरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर राजमहल में अंचलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक


नरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर राजमहल में अंचलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

नरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर राजमहल में अंचलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

साहिबगंज/राजमहल प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ ने की। उन्होंने पंचायतवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को और प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने हेतु अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा

बैठक में सौ दिन का मानव दिवस, महिलाओं की भागीदारी, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, दीदी बाड़ी योजना, और रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन सुधार जैसे महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

अंचलाधिकारी ने विशेष रूप से पंचायतवार समीक्षा करते हुए रोजगार सेवकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे कार्य योजनाओं की जमीनी प्रगति पर ध्यान दें और श्रमिकों को समय पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सजग रहें।

अभिलेख अद्यतन और स्वच्छता पर विशेष निर्देश

बैठक के दौरान बीपीओ श्वेता ने भी मनरेगाकर्मियों को संबोधित करते हुए पंचायतों में अभिलेख संधारण, जॉब कार्डों का अद्यतन, और पंचायत भवनों की नियमित स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला मानव दिवस के लक्ष्य को पाने के लिए योजना तैयार कर उसे शीघ्र लागू करने का आग्रह किया।

कम प्रगति पर जताई नाराजगी

दीदी बाड़ी योजना और रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन सुधार में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखने पर अंचलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और सभी रोजगार सेवकों को फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में प्रगति नहीं होती है तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस समीक्षा बैठक में बीपीओ गगन बापू, एई विकास कुमार चौधरी, कनीय अभियंता मोहम्मद एहसानुल जमील, दीप नारायण मंडल, सहित अन्य अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


📌 टेकअवे:
अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नरेगा के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
                                                                      Sanjay

0 Response to "नरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर राजमहल में अंचलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel