साहिबगंज में पांच किलोमीटर भूमिगत बिजली तार बिछाए गए
साहिबगंज: शहर की बिजली आपूर्ति प्रणाली को सुदृढ़ बनाने और लो वोल्टेज की पुरानी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा साहिबगंज शहर में बड़े पैमाने पर भूमिगत बिजली के तार बिछाए जा रहे हैं। यह पहल शहर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर लेकर आई है।
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में अब तक 5 किलोमीटर तक 11,000 वोल्ट के भूमिगत बिजली तार बिछाए जा चुके हैं। इस कार्य पर करीब 15 लाख रुपये की लागत आई है।
⚡ कहाँ-कहाँ बिछाए गए हैं भूमिगत तार?
-
पूर्वी रेलवे फाटक से टाउन हॉल तक
-
समाहरणालय रोड से स्टेडियम तक
-
बाटा रोड क्षेत्र
इस परियोजना के अंतर्गत केवल भूमिगत तार नहीं बिछाए जा रहे, बल्कि ओवरहेड वायर की जगह अब पूरी तरह से केबल आधारित सिस्टम लागू किया जा रहा है। इससे न सिर्फ विद्युत आपूर्ति अधिक सुरक्षित और स्थिर होगी, बल्कि बिजली चोरी जैसी समस्याओं पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
🔧 लो वोल्टेज से मिलेगी राहत
शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि भूमिगत तार प्रणाली लागू होने से शहरवासियों को लंबे समय से चली आ रही लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी और बिजली की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
0 Response to "साहिबगंज में पांच किलोमीटर भूमिगत बिजली तार बिछाए गए"
Post a Comment