पटना मेट्रो का ट्रायल रन 20 अगस्त से, सितंबर तक सेवा शुरू होने की संभावना
पटना: लंबे इंतजार के बाद पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रायल प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6.2 किलोमीटर के दायरे में होगा, जो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक फैला है।
ट्रायल के दौरान मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। इस कॉरिडोर में न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड और बाईपास स्टेशन शामिल हैं। यदि सब कुछ सफल रहता है तो सितंबर 2025 के अंत तक पटना मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में पटना मेट्रो की आधारशिला रखी थी। मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद राजधानी की ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या में कमी आएगी। साथ ही यह शहर की लाइफलाइन साबित होगी और रियल एस्टेट, व्यापार तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
0 Response to "पटना मेट्रो का ट्रायल रन 20 अगस्त से, सितंबर तक सेवा शुरू होने की संभावना"
Post a Comment