साहिबगंज: जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त हेमंत सती
साहिबगंज: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के सामने रखा।
जनता दरबार में जमीन विवाद, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, रोजगार से जुड़ी शिकायतें, जाति प्रमाण पत्र निर्माण, आंगनबाड़ी सेविका चयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मंइयां सम्मान योजना और सड़क निर्माण जैसे विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि जनता दरबार केवल शिकायत निवारण का माध्यम नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच विश्वास का सेतु है।
0 Response to "साहिबगंज: जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त हेमंत सती"
Post a Comment