राजमहल व उधवा में बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक, जल्द पहुंचाई जाएगी राहत सामग्री


राजमहल व उधवा में बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक, जल्द पहुंचाई जाएगी राहत सामग्री

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सदानंद महतो की अध्यक्षता में राजमहल और उधवा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन राजा भी मौजूद रहे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की तैयारी

एसडीओ ने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। संभावित प्रभावित इलाकों की पहचान की जा रही है और वहां के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

राहत सामग्री और सुविधाएं

प्रशासन ने आश्वासन दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री जैसे भोजन, शुद्ध पेयजल और दवाइयां जल्द पहुंचाई जाएंगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रभावित परिवारों तक सभी सरकारी लाभ सुनिश्चित रूप से पहुंचाएं।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, एलआरडीसी विमल सोरेन, उधवा बीडीओ जयंत तिवारी, अंचलाधिकारी मोहम्मद यूसुफ और अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल व उधवा में बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक, जल्द पहुंचाई जाएगी राहत सामग्री"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel