साहिबगंज में ईडी की दबिश: कबाड़ कारोबारी के घर और दुकानों पर छापेमारी
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नगर थाना क्षेत्र स्थित तिलकधारी कुआं मोहल्ले में कबाड़ कारोबारी नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी के आवास और दुकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गोवा से जुड़े जीएसटी घोटाले के मामले में की गई।
ईडी के दो अधिकारियों के साथ करीब आधा दर्जन सीआरपीएफ जवान इस अभियान में शामिल थे। टीम ने कारोबारी के घर और अन्य ठिकानों पर कागजातों की गहन जांच की। सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान एजेंसी को कई अहम दस्तावेज और सुराग मिले हैं।
अचानक हुई इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पूरे इलाके में छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई फर्जी जीएसटी चालान घोटाले से जुड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले 7 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 750 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान बनाने के मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। साहिबगंज की यह कार्रवाई उसी जांच का हिस्सा बताई जा रही है।
0 Response to "साहिबगंज में ईडी की दबिश: कबाड़ कारोबारी के घर और दुकानों पर छापेमारी"
إرسال تعليق