साहिबगंज में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों पर, पंडाल और प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
साहिबगंज: जिले भर में गणेश चतुर्थी की धूम दिखाई देने लगी है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार, 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इसे लेकर शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में जोरदार तैयारी चल रही है।
पंडालों और सजावट में दिखेगी भव्यता
साहिबगंज की विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। जगह-जगह बिजली की झालरों, रंग-बिरंगी सजावट और थीम आधारित पंडालों का निर्माण तेजी से जारी है। पूजा समितियों के सदस्य पूरी तन्मयता के साथ सजावट और व्यवस्थाओं में जुटे हैं ताकि गणपति बप्पा की स्थापना भव्य तरीके से की जा सके।
मूर्तिकारों की कारीगरी ने खींचा ध्यान
मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। मिट्टी और रंगों से तैयार की जा रही गणेश प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कलाकारों का कहना है कि इस बार गणेश प्रतिमाओं में पारंपरिक शैली के साथ आधुनिक स्पर्श भी देखने को मिलेगा।
प्रमुख पूजा समितियों की तैयारी
शहर के सकरोगढ़, बड़ी गणेश पूजा समिति, गुल्ली भट्ठा पांच मोड़, रसूलपुर दहला, बंपर टोला (बघुआ कुंआ), बंगाली टोला (तिलकधारी कुआं), गोड़ाबाड़ी हटिया, केलबाड़ी घंगाड़सी, शोभनपुर भट्ठा सहित अन्य गणेश पूजा समितियों द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं।
-
पूर्वी फाटक स्थित नवीन कला गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पंडाल को विशेष थीम पर तैयार किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
गणेश स्थापना 27 अगस्त को
सभी समितियों ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश स्थापना की जाएगी और उसी दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत होगी। इसके बाद जिले में 10 दिनों तक भक्ति और उत्साह का माहौल रहेगा।
0 Response to "साहिबगंज में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों पर, पंडाल और प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार"
Post a Comment