बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगेगा मेडिकल शिविर, डीसी ने जन-जागरूकता रथ किया रवाना


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगेगा मेडिकल शिविर, डीसी ने जन-जागरूकता रथ किया रवाना

साहिबगंज: जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष मेडिकल शिविर की शुरुआत की गई है। इन शिविरों में निःशुल्क जांच, दवा वितरण, परामर्श और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती ने जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत और सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान भी मौजूद रहे।

सिविल सर्जन ने बताया कि चिकित्सा शिविरों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी। जन-जागरूकता रथ का उद्देश्य लोगों को बाढ़ से बचाव और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के प्रति जागरूक करना है।

उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि प्रशासन का संकल्प है कि हर नागरिक तक समय पर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जाए और किसी को भी उपचार से वंचित न रहना पड़े।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगेगा मेडिकल शिविर, डीसी ने जन-जागरूकता रथ किया रवाना"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel