साहिबगंज: बिजली संकट से बेहाल लोग, तीनपहाड़ उपकेंद्र को केवल 2 मेगावाट आपूर्ति


साहिबगंज: बिजली संकट से बेहाल लोग, तीनपहाड़ उपकेंद्र को केवल 2 मेगावाट आपूर्ति – 6 फीडरों पर रोटेशन से दी जा रही बिजली

साहिबगंज: बिजली संकट से बेहाल लोग, तीनपहाड़ उपकेंद्र को केवल 2 मेगावाट आपूर्ति – 6 फीडरों पर रोटेशन से दी जा रही बिजली

साहिबगंज: भीषण गर्मी और उमस के बीच जिले में बिजली की आंखमिचौली ने आमजन को परेशान कर दिया है। राजमहल, तालझारी, तीनपहाड़, बोरियो, बाकुड़ी और बभनगामा क्षेत्र के लोग लगातार बिजली कटौती से रातभर जागने को मजबूर हो रहे हैं।

उपकेंद्र को जरूरत से कम बिजली

तीनपहाड़ स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र से कुल 6 फीडरों को बिजली आपूर्ति होती है। उपकेंद्र के कर्मियों के अनुसार वर्तमान में मंगरहाट ग्रिड से केवल 2 मेगावाट बिजली मिल रही है, जबकि आवश्यकता 6 मेगावाट की है। यही वजह है कि सभी फीडरों को रोटेशन के आधार पर बिजली दी जा रही है।

अभियंता का बयान

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि सीमित आपूर्ति के कारण रोटेशन से बिजली दी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार से बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी और सभी फीडरों को समुचित रूप से बिजली मिलेगी।

जनता की परेशानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में बिजली कटौती ने हालात गंभीर कर दिए हैं। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बिजली विभाग से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज: बिजली संकट से बेहाल लोग, तीनपहाड़ उपकेंद्र को केवल 2 मेगावाट आपूर्ति"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel