साहिबगंज में दो दिनों से लगातार बारिश, कई इलाकों में जलजमाव – नगर परिषद उदासीन
साहिबगंज, 14 अगस्त: मंगलवार रात से शुरू हुई और बुधवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी बारिश ने साहिबगंज शहर और आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है। कई मोहल्लों में पानी घुटनों तक भर गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर से सटे मदनशाही इलाके की सड़कें पिछले एक माह से अधिक समय से जलमग्न हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन की ओर से अब तक प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय निवासियों के आग्रह पर कुछ जगहों पर आंशिक जल निकासी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कई घरों में अब भी पानी भरा हुआ है, जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने अनुमान जताया है कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
लगातार हो रही बारिश से जहां शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। जिले के कई प्रखंडों में भी बारिश जारी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है।
0 Response to "साहिबगंज में दो दिनों से लगातार बारिश, कई इलाकों में जलजमाव – नगर परिषद उदासीन"
إرسال تعليق