शिक्षा विभाग की टीम ने बांझी और बोरियो के विद्यालयों का किया निरीक्षण
साहिबगंज: झारखंड शिक्षा परियोजना की टीम ने बरहेट दौरे के दौरान यूएचएस बांझी और बोरियो स्थित बालक राजकीय कृत मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालयों में संचालित "प्रयास" कार्यक्रम की प्रगति का अवलोकन किया। साथ ही अधिकारियों ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और मध्याह्न भोजन (MDM) योजना के तहत बेहतर आच्छादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
टीम ने बच्चों को परोसे जा रहे मिड-डे मील के मेनू की भी जांच की और पठन-पाठन गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया। इस निरीक्षण दल में प्रशासी अधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा और पीएमयू सेल के जे.के. मिश्रा शामिल थे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "शिक्षा विभाग की टीम ने बांझी और बोरियो के विद्यालयों का किया निरीक्षण"
إرسال تعليق