मिर्जाचौकी स्टेशन में जागरूकता अभियान, खुले में शौच करते एक युवक से 200 का जुर्माना


मिर्जाचौकी स्टेशन में जागरूकता अभियान, खुले में शौच करते एक युवक से 200 का जुर्माना

साहिबगंज : आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार रंजन और राज कुमार ने बीते दिनों मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से ओवर ब्रिज का उपयोग करने और स्टेशन में गंदगी फैलाने से बचने की अपील की।

साथ ही आरपीएफ ने स्टेशन में खुले में शौच करते हुए मंटू यादव नामक एक व्यक्ति को पकड़ा और 200 रुपये जुर्माना वसूलते हुए कहा कि यदि अगली बार इस प्रकार की हरकत करते पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से स्टेशन परिसर में बने शौचालय का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी और कहा कि इधर-उधर गंदगी फैलाने से आम यात्रियों को परेशानी होती है।

आरपीएफ की अपील

  • स्टेशन परिसर में बने शौचालय का ही उपयोग करें।

  • ओवर ब्रिज का उपयोग कर सुरक्षित रूप से प्लेटफार्म बदलें।

  • गंदगी फैलाने से बचें ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

अभियान के दौरान दर्जनों यात्री और स्थानीय लोग मौजूद थे और उन्होंने आरपीएफ के इस कदम की सराहना की


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "मिर्जाचौकी स्टेशन में जागरूकता अभियान, खुले में शौच करते एक युवक से 200 का जुर्माना"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel