सरदार पटेल चौक बनेगा "नो वेंडर जोन" नगर परिषद की कार्रवाई शुरू
साहिबगंज. साहिबगंज में आगामी त्यौहारों से पहले सब्जी दुकानों को व्यवस्थित करने की कवायद शुरू हो गई है। नगर परिषद साहिबगंज के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सरदार पटेल चौक को "नो वेंडर जोन" घोषित किया जाएगा।
इसके तहत वहां सब्जी समेत किसी भी प्रकार की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रशासक ने कहा कि पटेल चौक क्षेत्र संवेदनशील है। यहां ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद इस इलाके को नो वेंडर जोन में तब्दील करने की प्रक्रिया में जुटी है। दुकानदारों को इसकी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टेशन चौक से पटेल चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर लगने वाली सब्जी दुकानों को
अब पटेल चौक से बादशाह चौक के बीच सड़क के दोनों ओर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। शाम के समय दुकानदारों के शिफ्ट करने से ट्रैफिक की समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे शाम के समय भी पटेल चौक से बादशाह चौक के बीच ही दुकानें लगाएं।
वहीं पटेल चौक से विवेकानंद चौक तक सब्जी दुकानदारों को लगभग दो फीट पीछे हटकर दुकानें लगाने को कहा गया है, ताकि सड़क पर भीड़भाड़ की स्थिति से निपटा जा सके। नगर परिषद का प्रयास है कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे। इसी उद्देश्य से सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
0 Response to "सरदार पटेल चौक बनेगा "नो वेंडर जोन" नगर परिषद की कार्रवाई शुरू"
Post a Comment