राजमहल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अपहरण मामला, 24 घंटे के भीतर 5 गिरफ़्तार


राजमहल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अपहरण मामला, 24 घंटे के भीतर 5 गिरफ़्तार

साहिबगंज : बीते दिनों राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अपहरण के मामले में राजमहल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

इस मामले में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि बीते दिन राजमहल थाना क्षेत्र के लखीपुर में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में सेन्दु शेख-उम्र 25 वर्ष-पिता जमीन शेख, समीर शेख-उम्र 20 वर्ष-पिता कल्लु शेख, बाबर शेख उर्फ मो.सरीकुल हक-उम्र 20 वर्ष-पिता इसराईल शेख, मेम्बर शेख उम्र 28 वर्ष-पिता मिनु शेख और हमीद शेख-उम्र 19 वर्ष-पिता अब्बास शेख को गिरफ्तार किया गया है।

राजमहल एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि अपहरण मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 362/25 अंकित कर राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को मजहर टोला दियारा के पास से गिरफ्तार कर लिया।    

इस दौरान पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान, पवन यादव, शम्भु शंकर सिंह, महादेव उरांव, सहायक अवर निरीक्षक सिकंदर तिर्की व अन्य शामिल रहे। वरीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए जागरूक रहें और किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "राजमहल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अपहरण मामला, 24 घंटे के भीतर 5 गिरफ़्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel