साहिबगंज में तीन दिवसीय उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
आज से जिले में तीन दिवसीय उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 264486 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य, 1354 बूथ तैयार
साहिबगंज : जिले में रविवार से तीन दिवसीय उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 264486 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके लिए जिले भर में 1354 पोलियो बूथों की स्थापना की गई है। यह तीन दिवसीय अभियान 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। पहले दिन (12 अक्टूबर) बच्चों को स्थानीय पोलियो बूथों पर दवा दी जाएगी। अगले दो दिनों (13-14 अक्टूबर को) स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर शेष बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे।
इस महत्त्वपूर्ण अभियान को लेकर शनिवार को साहिबगंज के पुराना सदर अस्पताल से एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रैली पैदल एवं साइकिल मार्च के रूप में निकाली गई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, NSS, एनसीसी, स्काउट-गाइड, व अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य आम जनता को पोलियो मुक्त भारत हमेशा रहे के प्रति जागरूक करना तथा अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाने हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन आज करेंगे उपायुक्त हेमंत सती
तीन दिवसीय इस अभियान का विधिवत उद्घाटन साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती द्वारा किया जाएगा। वे मंडरो प्रखंड के करमपहाड़ में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं। साथ ही समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा जताई गई है, ताकि यह अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके और पोलियो उन्मूलन की दिशा में जिला एक सशक्त कदम आगे बढ़ा सके।
0 Response to "साहिबगंज में तीन दिवसीय उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ"
Post a Comment