डीसी ने किया मंडल कारा साहिबगंज का निरीक्षण, SBG न्यूज़ ने देर रात 2 बजे जेल का किया था मुआइना


डीसी ने किया मंडल कारा साहिबगंज का निरीक्षण, SBG न्यूज़ ने देर रात 2 बजे जेल का किया था मुआइना, मौके पर संतरी-प्रहरी और गार्ड मौजूद नहीं थे

डीसी ने किया मंडल कारा साहिबगंज का निरीक्षण, SBG न्यूज़ ने देर रात 2 बजे जेल का किया था मुआइना, मौके पर संतरी-प्रहरी और गार्ड मौजूद नहीं थे

साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती ने समाहरणालय के सामने स्थित मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया, जहाँ कई टीमों ने सभी वार्डों, महिला वार्ड और सेल की जांच की। उन्होंने जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की निगरानी और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जांच की और खामियों को दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

संबंधित अधिकारियों को जेल में पाई गई खामियों को दूर करने का निर्देश, मुलाकाती प्रक्रिया, भोजन की गुणवत्ता और बैरकों की स्वच्छता की भी समीक्षा की। कैदियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं में सुधार एवं प्रदर्शित सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उपायुक्त ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि यह निरीक्षण जेल में सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों के रहने की स्थिति और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए किया गया था। उल्लेखनीय है कि

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी नियमित रूप से जेलों का निरीक्षण करते हैं, ताकि व्यवस्था बनाए रखी जा सके। बता दें कि SBG न्यूज़ के संपादक संजय कुमार धीरज ने बीती देर रात दो बजे के करीब मंडल कारा का मुआयना किया था, जहां ड्यूटी पर कोई भी संतरी, प्रहरी और गार्ड उपस्थित नहीं थे।

रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "डीसी ने किया मंडल कारा साहिबगंज का निरीक्षण, SBG न्यूज़ ने देर रात 2 बजे जेल का किया था मुआइना"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel