उपायुक्त हेमंत सती ने भवन निर्माण निगम की योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में भवन प्रमण्डल एवं झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कॉरपोरेशन एवं पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्माण कार्यों की प्रगति का नियमित अनुश्रवण करने,
लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने तथा मानकों के अनुरूप कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "उपायुक्त हेमंत सती ने भवन निर्माण निगम की योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश"
Post a Comment