ईडी की बड़ी कार्रवाई: झारखंड में 18 ठिकानों पर छापेमारी, कोयला तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट


ईडी की बड़ी कार्रवाई: झारखंड में 18 ठिकानों पर छापेमारी, कोयला तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह झारखंड की राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई राज्य में बड़े पैमाने पर हो रही कोयला चोरी और तस्करी के नेटवर्क की जांच से संबंधित है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह छापेमारी अनिल गोयल, संजय इंडस्ट्रीज, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े मामलों पर केंद्रित है। जांच एजेंसी को शक है कि इन नेटवर्क के जरिए भारी मात्रा में कोयले की अवैध ढुलाई और बिक्री होती रही है, जिसके कारण सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।

ईडी की इस कार्रवाई ने प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। कोयला कारोबार और खनन क्षेत्र से जुड़े कई प्रभावशाली लोगों के भी एजेंसी के रडार पर आने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों की मानें तो ईडी आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे कर सकती है। जांच से जुड़े अधिकारी सभी दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन की गहन पड़ताल कर रहे हैं


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "ईडी की बड़ी कार्रवाई: झारखंड में 18 ठिकानों पर छापेमारी, कोयला तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel