दीप प्रज्वलित कर ‘सेवा का अधिकार’ कार्यक्रम का शुभारंभ, ऑन द स्पॉट वृद्धा पेंशन स्वीकृत
झारखंड सरकार द्वारा राज्य के रजत पर्व के अवसर पर संचालित ‘सेवा का अधिकार’ कार्यक्रम के तहत जिले के पंचायतों और वार्डों में सरकारी सेवाओं व योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में बड़हरवा प्रखंड अंतर्गत जामपुर पंचायत में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास, अंचलाधिकारी अनोज कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, बीससूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, जिला महासचिव हीरालाल साहा, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर एवं अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम के दौरान जामपुर ग्राम पंचायत निवासी जगदीश रविदास द्वारा दिए गए वृद्धा पेंशन आवेदन की ऑन द स्पॉट स्वीकृति प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास द्वारा प्रदान की गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने इसे सरकार की पारदर्शी और त्वरित सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "दीप प्रज्वलित कर ‘सेवा का अधिकार’ कार्यक्रम का शुभारंभ, ऑन द स्पॉट वृद्धा पेंशन स्वीकृत"
Post a Comment