साहिबगंज में एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
साहिबगंज : शहर के रेलवे जेनरल मैदान में माई भारत (मेरा युवा भारत) के तत्वाधान में एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज कोचिंग सेंटर के शिक्षक रविकांत तांती, ममता कुमारी और आरती कुमारी ने किया। प्रतियोगिता के परिणाम:
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम
🏐 कबड्डी (महिला वर्ग)
-
प्रथम: राज कोचिंग सेंटर
-
द्वितीय: साहिबगंज टीम
🏃♀️ 200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग)
-
प्रथम: ममता कुमारी
-
द्वितीय: चांदनी कुमारी
-
तृतीय: नेहा कुमारी
🤾♀️ रस्सी कूद (महिला वर्ग)
-
प्रथम: सृष्टि कुमारी
-
द्वितीय: प्राची कुमारी
-
तृतीय: रिया कुमारी
🏃♂️ 400 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग)
-
प्रथम: आनंद कुमार
-
द्वितीय: परितोष कुमार
-
तृतीय: आशीष कुमार
🦘 लंबी कूद (पुरुष वर्ग)
-
प्रथम: आशीष कुमार
-
द्वितीय: आनंद कुमार
-
तृतीय: अमन कुमार मंडल
माई भारत के स्वयंसेवकों चंदन कुमार और कौशर अंसारी ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को उचित मंच मिलता है, बल्कि क्षेत्र में युवाओं के बीच सकारात्मक ऊर्जा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा मिलता है।

0 Response to "साहिबगंज में एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन"
Post a Comment