पोद्दार होम्यो क्लिनिक ने पहाड़िया आदिवासियों को दी निःशुल्क चिकित्सा
साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के अदरो पहाड़ पर पोद्दार होम्यो क्लिनिक ने पहाड़िया और आदिवासी समुदाय के लिए निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया, जाह 70 से अधिक मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाएं मुफ्त बांटी गईं। शिविर का आयोजन डॉ. सूर्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में हुआ।
सूर्यानंद ने बताया कि शिविर में त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, खून की कमी, पाचन और श्वास संबंधी मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। डॉ. प्रसाद ने कहा होम्योपैथी इन समुदायों के लिए वरदान है। पहाड़िया आदिवासियों का स्वास्थ्य झारखंड के जल-जंगल-जमीन की रक्षा है।
शिविर में सुमन शेख, वीरेंद्र कुमार, हर्ष कुमार, बिट्टू कुमार व अन्य का प्रयास सराहनीय रहा। ग्रामीणों ने मांग की कि ऐसे शिविर का आयोजन नियमित होना चाहिए। डॉक्टर सूर्यानंद ने कहा कि "एक कदम स्वास्थ्य की ओर, पहाड़ से जुड़ता प्यार" कार्यक्रम के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया था।

0 Response to "पोद्दार होम्यो क्लिनिक ने पहाड़िया आदिवासियों को दी निःशुल्क चिकित्सा"
Post a Comment